Jaunpur News : सौ मीटर दौड़ में सुंदरम, प्रतिमा ने मारी बाजी | Naya Savera Network
- ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। बक्शा बीआरसी केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा व मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। मेधावी बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गौराखुर्द प्राथमिक विद्यालय के बालक वर्ग के छात्र सौरभ यादव 50 मीटर में विजेता जबकि उपविजेता लेदुका के छोटू सरोज रहें। बालिका वर्ग में छंगापुर प्राथमिक विद्यालय की प्रतिमा बिंद विजेता जबकि खुशी यादव उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में गौराखुर्द के सुंदरम विजेता जबकि बक्शा के हिमांशू उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में शंकरगढ़ की छात्रा प्रतिमा बिंद विजेता जबकि उपविजेता आंचल रही। जूनियर 100 मीटर बालक वर्ग में सरायहरखू के मनीष व उटरूकला की प्रांजल उपविजेता रहे। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सहोदरपुर की खुशबू बिंद व अंशिका पाल क्रमशः प्रथम व द्वितीय रही। कबड्डी जूनियर वर्ग शंकरगढ़ के प्रथम व मयंदीपुर द्वितीय, पुरामोहब्बत तीसरे स्थान पर रहा।
खो-खो में प्राथमिक एवं जूनियर में गौराखुर्द के छात्र विजेता रहे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष द्वय सरोज कुमार सिंह, लालसाहब यादव, विष्णु शंकर सिंह, डा मनीष सिंह सोमवंशी, जिला मंत्री जूनियर शिक्षक संघ शैलेन्द्र सिंह, जिला संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुनील कुमार प्रजापति, जिला प्रचार मंत्री प्राथमिक जयसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रीति श्रीवास्तव, शशि बदन सिंह, सभाजीत यादव, वेदप्रकाश सिंह, सरिता सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। आयोजक एनपीआरसी राम नयन यादव ने सभी आगंतुकों का अंत में आभार प्रकट किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News