Jaunpur News : सरकारी जमीन पर कब्जा, तहसील प्रशासन चौकन्ना | Naya Savera Network
- टीम ने पहुंच कर सरकारी जमीन होने का लगाया बोर्ड
- अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ बेदखली का मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। तहसील के ग्राम बरडीहा में सरकारी भूमि आराजी नंबर 36 पर कब्जे को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट को तहसील प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मालूम हो कि उक्त सरकारी जमीन नवीन परती पर रामचंदर, रोहित, शुभम व राहुल द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पर गत दिवस उपरोक्त लोगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से प्रहार करके मोहन राम, नंदलाल, सुदामा देवी व माया को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उक्त घटना का वीडीओ वायरल होते ही तहसील प्रशासन के कान खड़े हो गये कि कहीं गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम कबीरूद्दीनपुर में घटी जैसी घटना इस गांव में भी न घट जाये। इसे काफी गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सुनील कुमार भारती ने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में राजस्व की टीम गठित करके गुरुवार टीम को रवाना कर दिया। नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, कानूगो तिलकधारी सिंह, लेखपाल रोहित, दुर्गेश कुमार, विनय कुमार व नवनीत कुमार लेखपाल के साथ बरडीहा ग्राम में मौके पर पहुंच कर सरकारी भूमि पर सरकारी जमीन होने का एक बोर्ड लगवा दिया। साथ ही अवैध कब्जाधारकों रामचंदर आदि के खिलाफ कब्जा बेदखली का मुकदमा भी कायम कर दिया गया। वहीं चंदवक पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107, 116 की कार्रवाई भी कर दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News