Jaunpur News : राहुल अध्यक्ष एवं जगवीर महामंत्री निर्वाचित | Naya Savera Network

  • तहसील लेखपाल संघ का चुनाव संपन्न

अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। तहसील लेखपाल संघ का चुनाव तहसील सभागार में मंगलवार को हुआ जिसमें जिले से आये निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार एवं घनश्याम पटेल की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ। मात्र दो पदों पर मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल पटेल अपने निकटम प्रतिद्वंदी दीपक सिंह को 26 मतों से हराकर विजय प्राप्त किया। राहुल पटेल को 83 एवं दीपक सिंह को 57 मत मिले। वहीं मंत्री पद के लिए हुए कांटे की टक्कर में जगवीर गौतम में अपने निकटम प्रतिद्वंदी आशीष पटेल को मात्र 3 मतों से हराया। जगवीर गौतम को 68 एवं आशीष पटेल को 65 मत मिले। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृपाशंकर यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, उपमंत्री राहुल सोनी, कोषाध्यक्ष रजनीश सिंह, आडिटर मो. अफजल का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी विजई पदाधिकारियों को तहसील लेखपालों, अधिवक्ताओं ने बधाई दी।



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें