Jaunpur News : जौनपुर के खिलाड़ियों को प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मिली सफलता | Naya Savera Network
- अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत, चाहने वालों ने किया अभिनन्दन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 68वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन विभिन्न स्थानों पर हुआ। टीडीआरडी इण्टर कॉलेज मलिकानपुर में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य विनोद यादव ने सब-जूनियर बालक वर्ग में डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक जीतने वाले विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र तुषार यादव का अभिनंदन किया जहां विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुंवर सिद्धार्थ कुमार का भी सम्मान हुआ। समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी, पूर्व छात्र रितेश यादव (आर्मी), गोरखनाथ यादव (आर्मी), नवनीत यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस) समेत तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। साथ ही जनपद स्तर और मंडल स्तर पर विजयी रहे रिया यादव, प्रीतम सरोज, पवन चौहान, अनुराग गौतम, अंश सरोज और अरुण यादव का भी स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने जनपद और मंडल स्तर पर सहयोग देने वाले सभी शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देकर तराशा। बता दें कि तुषार यादव जो ग्राम सभा सेल्हुआपार के निवासी हैं, का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दूसरी ओर इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अभय सिंह पटेल जो शीतलगंज अहरौली तहसील मड़ियाहूं के निवासी हैं, का भी सम्मान हुआ। मोकलपुर खेल मैदान पर कुंवर सिद्धार्थ की अध्यक्षता में अभय का अभिनंदन किया गया। अभय इसी मैदान पर अभ्यास करते हैं और उनका चयन भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ये दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से न केवल जौनपुर का, बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News