Jaunpur News : बोर्ड परीक्षा के केन्द्र को लेकर 14 तक कर सकते हैं आवेदन: डीएम | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिये परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु परिषद की वेबसाइट पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित/अपडेट करायी गयी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुये गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अवलोकनार्थ परीक्षण तथा अनुमोदन हेतु परिषद की वेबसाइट पर जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति/शिकायत हो तो इस सम्बन्ध में संस्था के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक युक्तियुक्त कारणों/साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर 14 नवम्बर तक प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन ग्राह्य नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रधानाचार्य/प्रबन्धक से प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण कर उनका समयान्तर्गत निस्तारण तथा आपत्तियों के तार्किक एवं औचित्यपूर्ण पाये जाने पर उन पर अन्तिम कार्यवाही करने हेतु जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति से अनुमोदित आख्या/संस्तुति सहित परिषद की वेबसाइट पर 23 नवम्बर तक ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।