Jaunpur News : विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दिव्यांग रसोइये को किया बाहर | Naya Savera Network

  • रसोइये ने बीडीओ एवं एबीएसए को प्रार्थना पत्र देकर लगायी गुहार
  • बिना किसी सूचना के अचानक ड्यूटी करने से रोकने का आरोप
  • एबीएसए विद्यालय पर जाकर करेंगे मामले की जांच

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सरेमू में लगभग 12 वर्ष से कार्यरत दिव्यांग रसोईया को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बाहर कर दिया जिस पर उक्त दिव्यांग रसोईया ने ब्लॉक पर पहुंचकर बीडीओ एवं एबीएसए को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगायी।

मालूम हो कि धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के सरेमू गांव का दिव्यांग प्रदीप कुमार जो लगभग 11 वर्ष से लगातार गांव के कंपोजिट विद्यालय पर सेवा दे रहा था। दो दिन पहले अचानक बिना किसी सूचना के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुनिकेश्वर राम ने रसोइया प्रदीप कुमार को ड्यूटी करने से मना कर दिया कि अब तुम ड्यूटी न देना। उक्त रसोइया की पत्नी भी दिव्यांग है। बेहद माली हालत है। इस पर शनिवार को दिव्यांग रसोइया प्रदीप कुमार ने ब्लॉक पर पहुंचकर बीडीओ कृष्ण मोहन यादव एवं एबीएसए राजेश कुमार वैश्य को प्रार्थना पत्र देकर पुनः विद्यालय में रसोइया पद पर बने रहने की गुहार लगाई।

इस बाबत पूछे जाने पर एबीएसए राजेश वैश्य ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। कुछ विद्यालयों पर छात्र संख्या कम होने पर रसोइया को हटाया जा रहा है। फिर भी हम जल्द ही इस विद्यालय पर जाकर इस मामले की जांच करेंगे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें