Jaunpur News : भजन गायक जितेन्द्र व भजन गायिका कुसुमलता के देवी भजनों पर थिरके दर्शक | Naya Savera Network
- संपूर्ण माता के जागरण में पूरी रात झूमते रहे भक्त
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लाइन बाजार-कचगांव रोड स्थित अराजी किशनपुर जगदीशपुर निवासी राम आसरे उपाध्याय व मीना देवी ने वैष्णों माता रानी का दर्शन करने के बाद संपूर्ण माता का भव्य जागरण का आयोजन कराया। इस मौके पर अभिनेता व गायक जितेन्द्र झा ने गणपति भजन घर में पधारो गजानंद से शुरुआत किया। उसके बाद ज्योति जले दिन रात मैया की... गाकर मां की ज्योति जलवाई।
भजन गायिका कुसुमलता ने देवी का पचरा गीत व आल्हा सुनकर कर सबका दिल जीत लिया। देवी गीत गायक चिंटू सरगम ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गीत पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। गायक पिंटू शेख ने सत्यम शिवम सुंदरम, मां डोली चढ़ के गीत प्रस्तुत कर सभी लोगों की खूब वाह- वही लूटी। ऑर्गन इम्तियाज सागर ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलावा हैं गीत गाकर सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। ढोलक पर अनूप और पैड पर शनि ने लाजवाब संगत दिया। पूरी रात कृष्ण सुदामा, शंकर जी की एक से एक झांकी चलती रही। इस गीत संगीत और झांकी में पूरी रात श्रोता सराबोर होकर डटे रहे। इससे पूर्व आयोजक रामआसरे उपाध्याय और मीणा देवी ने सभी कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर संपूर्ण जागरण का शुभारंभ किया। आए हुए सभी लोगों का स्वागत राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, स्वतंत्र उपाध्याय, शाम बाबू व रत्नेश उपाध्याय ने किया। संपूर्ण देवी जागरण में अरदास और तारा रानी की कथा हवन आरती के बाद सुबह 5 बजे प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन नन्हे ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News