Jaunpur News : नगर पंचायत प्रत्येक वार्डों में करवा रही फागिंग | Naya Savera Network

  • डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये की गई फागिंग

Jaunpur News : नगर पंचायत प्रत्येक वार्डों में करवा रही फागिंग | Naya Savera Network


इजहार हुसैन

जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद द्वारा डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु प्रत्येक वार्डों में रोस्टर के द्वारा फागिंग करवाया जा रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन उम्मे रहिला एवं ईओ विजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डों में कर्मचारियों द्वारा रोस्टर के द्वारा डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फागिंग करवाया जा रहा है। सफाई सुपरवाइजर वेद प्रकाश और रिजवान की निगरानी में सभी वार्डो में शाम के चार बजे के बाद फ़ांगिंग शुरू कर दी जाती है। इसी क्रम में मंगलवार शाम को भी वार्ड नासही और चक महमूद में फॉगिंग की गई। चेयरमैन उम्मे रहिला ने बताया कि जनपद में इस समय डेंगू के मरीज मिलते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में वार्डवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की टीम लगाकर रोस्टर के द्वारा फ़ांगिंग करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ़ांगिंग के साथ-साथ दोनों पालियों में टीम द्वारा साफ-सफाई लगातार की जा रही है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें