Jaunpur News : युवक को अगवा कर उतारा मौत के घाट | Naya Savera Network
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर-महराजगंज रोड स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ के पास गुरुवार को अपरान्ह एक युवक को चार पहिया सवार बदमाश फेंक कर फरार हो गये। खून से लथपथ युवक को पुलिस सीएचसी ले गई जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीओ प्रतिमा वर्मा सर्किल की पुलिस के साथ बदमाशों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर गांव निवासी अवनीश सिंह का इकलौता पुत्र 26 वर्षीय हर्षित ऊर्फ साहिल सिंह को चार पहिया सवार बदमाशों ने घर से दिनदहाड़े अगवा कर लिया। बेटे को घर से ले जाते देख मां योगिता सिंह चीखते चिल्लाते हुई अपने बच्चे को बचाने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ी लेकिन बदमाश युवक को लेकर फरार हो गये। लगभग 1 घंटे बाद बदमाशों ने घर से लगभग 2 किमी दूर उक्त मोड़ के पास युवक को खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस संभावित बदमाशों के ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दे रही है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News