Jaunpur News : सूचनाएं भरकर अपलोड करके प्रमाणित करने की तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ी | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) की कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यकमो का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है जिसकी प्रक्रियात्मक कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करने (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करने की पूर्व निर्धारित समयावधि 10 जुलाई से 2 सितम्बर तक थी जिसकी प्रस्तावित समयावधि 31 दिसम्बर तक बढायी गयी है।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता के आनलाइन सत्यापित करने की पूर्व निर्धारित समयावधि 11 जुलाई से 6 सितम्बर तक थी जो अब बढाकर 21 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाने की पूर्व समायावधि 10 जुलाई से 31 अक्टूबर थी और जिसकी प्रस्तावित समयावधि 13 जनवरी, 2025 तक निर्धारित की गयी है। शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) जारी समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाएं अवगत हों कि आनलाइन मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन समयान्तर्गत करान सुनिश्चित करे।

नये कारागार के निर्माण में आ रहे अवरोधकों की डीएम ने की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में निर्माणाधीन जिला कारागार के लिए गठित तकनीकी प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने निर्माण में आ रही अवरोधकों की समीक्षा की। अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग वाराणसी ने अवगत कराया कि निर्माण कार्यस्थल पर कुछ भागों पर पक्के मकान, कच्चे मकान, भूमि मुआवजा, वृक्ष और विद्युत पोल अवरोधक बने हैं जिसे कार्यस्थल से विस्थापित किए जाने की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग वन विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लंबित भुगतानों को शीघ्र करने का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में एनएच की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी। जिलाधिकारी ने एनएच के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं, प्रभावित ग्राम, तहसीलवार भुगतान की स्थिति, अवशेष लाभार्थी जिनका भुगतान होना अभी शेष है आदि की समीक्षा करते हुए लेखपालों से लम्बित भुगतानों के संदर्भ में जानकारी ली। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर ली जाए। इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad

*LIC HOUSING FINANCE LTD. Vinod Kumar Yadav Authorised HLA Jaunpur Mob. No. +91-8726292670, 8707026018 email. vinodyadav4jnp@gmail.com 4 Photo, Pan Card, Adhar Card, 3 Month Pay Slip, Letest 6 Month Bank Passbook, Form-16, Property Paper, Processing Fee+Service Tax Note All types of Loan Available  #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें