Jaunpur News : हत्या करने वाले 04 वांछित चढ़े पुलिस के हत्थे | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान व वांछित की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस थाना तेजीबाजार जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सरिता निषाद पुत्री बृजभान निषाद. उम्र करीब 20 वर्ष 2.शैलेश निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 22 वर्ष 3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 28 वर्ष 4.बृजभान निषाद पुत्र मुखई निषाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण ग्राम चोरहा, थाना. तेजीबाजार, जनपद. जौनपुर को आज दिनांक 24.11.2024 को सुबह तेजीबाजार से बरईपार जाने वाले मुख्य मार्ग से चोरहा की तरफ जाने वाले मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार किया गया आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया।