Entertainment News: महिलाओं की पहली पसंद बनी 'शालू सिंह' | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कोई भी कलाकार जब किसी किरदार को दिल से निभाता है तो दर्शक उसे अपने आप से जोड़कर देखने लगते हैं और तब वह कलाकार सफल हो जाता है। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की देसी गर्ल एक्ट्रेस शालू सिंह अपने देसी अंदाज में नेचुरल एक्टिंग करके महिला दर्शकों का दिल जीत लेती हैं, जिससे वह महिलाओं की पहली पसंद बन गई है। शालू सिंह ने हाईएस्ट टीआरपी जीआरपी वाली फिल्में देकर सभी फिल्म निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद भी बन गई हैं और करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं।
गौरतलब है कि फिल्मों में शालू सिंह द्वारा निभाया गया हर किरदार में महिलाएं अपने दुःख-दर्द को देखती हैं। उनके हर रोल को महिला ऑडियंस अपने आप से जोड़कर देखती हैं और महिलाओं को लगता है कि 'यह शालू सिंह नहीं मैं ही हूं और यह सब मेरी ही आप बीती है।' यह कंप्लीमेंट शालू सिंह के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिससे वह एक सफल अभिनेत्री बन गई हैं। उनका देसी लुक और स्माइल दर्शकों को बहुत पसंद आता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जिला बलिया की मूल निवासी शालू सिंह बचपन से ही प्रतिभाशाली रही हैं। नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में प्रवीण उन्होंने स्कूल कॉलेज में उन्होंने उम्दा परफॉर्मेंस करके पुरस्कार भी जीते हैं। भोजपुरी फिल्म जगत में एक्ट्रेस शालू सिंह अपने देसी लुक से सबका मन मोह रही हैं तो वहीं बैक टू बैक फिल्मों को शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, 'झगड़ा गोतीन गोतीन के' को हाईएस्ट टीआरपी मिली हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi