Ghazipur News : फुलवारी खुर्द प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस | Naya Savera Network
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवारी खुर्द में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पारसनाथ सिंह चौहान (एआरपी) द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर हुआ जिसमें बच्चों ने गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम के दौरान श्री चौहान ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके प्रेरणादायक कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने एक प्रेरक कहानी के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उत्साहित किया। अंत में बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार प्रदान किया गया। जिसे खाकर सभी बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर देवराज ग्राम प्रधान, सिद्धार्थ सिंह, मुन्ना सिंह यादव, इन्द्रा सिंह, पुष्पा यादव, मंजूलता पटेल, पूनम यादव, सुनीता यादव, भागमनी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।