#BijnorNews : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिजनौर। जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सर्वम सिंह के मुताबिक, धामपुर में खदाना की पुलिया के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार रमेश (65) और लक्की (16) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सिंह के अनुसार, धामपुर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुभाष को बिजनौर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।