#BiharNews: नई दिशा परिवार ने 51 छठ व्रतियों के बीच सूप, साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री का किया वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है। स अवसर पर 51 छठ व्रतियों को सूप,साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया है। मेयर सीता साहू, बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष अनिल सुलभ, समाजसेवी राजेश बल्लभ, कमल नयन श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, डॉ अजय प्रकाश, डॉ दिवाकर तेजस्वी, शशि शेखर रस्तोगी, नितिन कुमार ने छठ व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला और पूजन सामग्री वितरण किया तथा छठ व्रत्तियों को सम्मानित किया। आज एक ही पंडाल में 51 व्रतधारी महिलाओं नेनहाय-खाय के संकल्प के तहत नदियों-तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू किया।सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।