Bareilly News : जीआरएम के राजेश जोली के पास है 6 विंटेज कारों का कलेक्शन | Naya Savera Network
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। गुलाब राय इंटर कॉलेज की बरेली में स्थापना करने वाले नमो नारायण परिवार के राजेश जोली बरेली में जी आर एम के प्रमुख है। राजेश जोली के पास भी वर्तमान में 6 विंटेज कार का कलेक्शन है। राजेश जी दिल्ली की 2002 एवं 2004 में स्टेट्समैन की विंटेज कर रेली में अपनी वर्ष 1937 मॉडल की ऑस्टिन 7 के साथ प्रतिभाग भी कर चुके हैं। जिसमें उन्हें सांत्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र मिला था।
उनके पास 1948 मॉडल की मॉरिस 8, वर्ष 1953 मॉडल की मॉरिस माइनर, 1956 मॉडल की होल्डल, 1947 मॉडल की क्रिजेट विनर, 1956 मॉडल की प्लेबाय माउथ, जिसे मथुरा से खरीदा, आदि विंटेज कारें हैं । राजेश जोली कहते है कि कारो का मेंटीनेंस बहुत महैगा होता हैं। इसलिए विंटेज कार रेली में जाना अब समस्या है।
पुरानी कार के पार्ट्स बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। राजेश कहते की गुलाब राय ग्रुप के स्कूल जी आर एम में वर्ष 2000 से गुल दाउदी की पुष्प प्रदर्शनी शुरू हुई थी जो अब 25वें वर्ष में आ गई हैं। इसी प्रदर्शनी में वह अपनी विंटेज कार को भी प्रदर्शित करते हैं। इस कम में उनका बेटा त्रिजित उनका साथ देता है। वहीं विंटेज कारों का रख रखाब भी करता है। इस बार 8 दिसंबर को 25वी गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी होनी है।
![]() |
Ad |