Azamgarh News : डिजिटल अरेस्ट से सावधान होने की ज़रूरत : ओपी जायसवाल | Naya Savera Network
- बैंक में साइबर जागरूकता का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
आज़मगढ़। साइबर सेल आजमगढ़ द्वारा आईसीआईसीआई बैंक आजमगढ़ में साइबर जागरूकता का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर सिटीजन को बैंक द्वारा जागरूकता अभियान हेतु बुलाया गया था।
इस मौके पर साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आजकल चल रहे डिजिटल अरेस्ट एवं बच्चों के झूठे केस में गिरफ्तारी आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। यह कृत्य साइबर ठगों द्वारा किया जाता है, ऐसे लोगों से बचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसा कभी नहीं किया जाता कि वह वीडियो कॉल करके आपको अपराध और गिरफ्तारी के संबंध में बताए। यह साइबर जालसाजों की चाल है। उन्होंने बताया कि आर्थिक साइबर अपराध होने पर टोल फ्री 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।
साथ ही साथ बैंक खातों, यूपीआई आईडी, एटीएम कार्ड आदि के प्रयोग एवं सावधानी के बारे में बताया गया। इस अवसर पर रीजनल हेड मोहम्मद युसूफ, ब्रांच हेड सूरज गुप्ता, साइबर सेल के मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार एवं सत्येंद्र यादव उपस्थित थे।