#Article: अंक शास्त्र और युवा अंकशास्त्री से पहली भेंट, आकर्षण अद्भुत | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

अतुल सिंह के फेसबुक वॉल से

✍️बीते दिनों एक ऐसी शख्सियत से मुलाकात हुई जिन्होंने प्रभावित तो किया ही साथ ही साथ अपने ज्ञान के माध्यम से मुझे अचंभित भी कर दिया, भूत भविष्य वर्तमान स्थितियों का इतना सटीक विवरण मुझे बताया कि मैं सोच में पड़ गया। बेहद नौजवान लड़का जो अपने देश का किरो (काउंट लुईस) बनने की राह पर निरन्तर निर्बाध अग्रसर है।

"भूतल, अंतरिक्ष एवं भूगर्भ के प्रत्येक पदार्थ का त्रैकालिक यथार्थ ज्ञान जिस शास्त्र से हो वह ज्योतिष शास्त्र है"  कभी ये वराह मिहिर ने वृहत संहिता में कहा तो इसकी यथार्थ स्वीकार्यता गीता प्रेस ने भी अपनी कई किताबों के माध्यम से किया, द्युत धातु से उत्पन्न ज्योतिष शब्द से आप सभी परिचित होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा होगा कभी...? ज्योतिष तो सनातन धर्म हिन्दू धर्म में अधिक लोकप्रिय शब्द विद्या है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति (विदेशी) के लोग इस विद्या का उपभोग कैसे करते होंगे...?
जी हां पाश्चात्य संस्कृतियों में इसे न्यूमरोलॉजी (अंक शास्त्र) के माध्यम से घटित घटनाओं या भविष्य की घटनाओं, जीवन प्रक्रिया का अध्ययन करते है।
अब आप पुनः सोच रहे होंगे की आखिर इसका ज्योतिष या भारतवर्ष से क्या कनेक्शन...?
तो समझिए अंक शास्त्र में सबसे मशहूर चेहरे हुए काउंट लुईस जिनको अंक शास्त्र का ज्ञान हमारे वाराणसी में ही आकर प्राप्त हुआ। पर किससे मिला उन्होंने कभी इसका जिक्र-ए-जुदाई नहीं की बस मिला यही इसका वर्णन किया। अंक शास्त्र का जनक दबी जुबान पाइथागोरस को लोग कहते है लेकिन इसका भी ठोस प्रमाण अधिक किसी के पास नहीं, अब आईए आपको अपने जौनपुर के काउंट लुईस की तरफ लेकर चलते है, जिनकी वजह से हमारी आपकी चर्चा हो रही है। या यूं कह लीजिए कि आज मैं जिस बानगी के साथ चर्चा कर रहा हूँ एक दिन वो राष्ट्रीय चर्चा का विषय बनेगा लिख कर ले लीजिए।
शिवम आर श्रीवास्तव 
यही वो नाम है जो आने वाले समय मे किसी परिचय का मोहताज नही होगा बहरहाल आप फिर भी परिचय पर जायेंगे तो सर्वप्रथम युवा है जौनपुर से है पर मूलतः मातवरगंज कुर्मी टोला आज़मगढ़ के निवासी रहे है विगत 1980ई० से जौनपुर ही उनकी पहचान का हिस्सा बन गयी है, दुसरा परिचय परम आदरणीय श्री राकेश श्रीवास्तव जी (ARTO) कार्यालय से सम्बद्ध रहे स्पष्ट रूप से उनका परिचय एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में जाना जाता है, व दिवंगत बीजेपी नेत्री शालीनता की अद्भुत मिशाल रही स्वर्गीय किरण श्रीवास्तव जी के बेटे हैं। 
अंक शास्त्र कई दफा सुना था लेकिन किसी अंक शास्त्री से कभी रुचिकर न तो चर्चा हुई न कभी जानने की चेष्टा हमने की, मित्र सुधांशु सिंह जमैथा ने बात ही बात में कई रुचिकर जानकारी दी और शिवम आर श्रीवास्तव जी से मिलने की सलाह दी, जिज्ञासु प्रवृत्ति का होने के नाते देर न करते हुए हमने भी संपर्क साधा और मुलाकात कर लिया। मुलाकाती भी ऐसी की प्रोटोकॉल दूसरे दिन का मिला और देर भली पर दुरुस्त हुई।
कई आंकड़े पूछने के बाद मूलांक भाग्यांक नामांक का जोड़ तोड़ मरोड़ होने के बाद जो स्थितियां, बीती बातें, भविष्य को लेकर जानकारी शिवम ने बतानी शुरू की वो बेजोड़ थी मैं तो मौन साध शून्य अवस्था में सिर्फ सुनता चला गया, सबसे पहले तो कई बार चौंका की नंबर भी जीवन खोलकर रख सकते है क्या...? और दूसरा आकर्षण ये रहा कि ग़ज़ब का ज्ञान प्राप्त कर चुके है इस विद्या में शिवम, कम उम्र का युवा लड़का और अंक शास्त्र में विधिवत पारंगत हो चुका है। ऐसी ऐसी जानकारियां दी की मैं मुरीद होने के साथ साथ कई बार हतप्रभ भी हो गया।
मतलब जौनपुर का एक और कोहिनूर ज्ञान के खदान से निकल विश्वस्तरीय पटल पर चमकने को तैयार है, जानकारी और अंकशास्त्र का अध्ययन इतना वृहद और सटीक है कि एक न दिन ये शख़्स काउंट लुईस को भी पीछे छोड़ देगा और अंक शास्त्र में अपने अध्ययन अनुभव प्रैक्टिस की बदौलत इस क्षेत्र का बड़ा नाम बन जौनपुर को एक नई पहचान देगा, उच्च पारिवारिक संस्कार और ज्ञान ने आपको अतुलनीय बना दिया है शिवम बाबू।
प्रिय छोटे भाई शिवम को ढेर सारी शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई, इस क्षेत्र में आप आगे बढ़िए नित नए आयाम गढ़ते रहिये और अंक शास्त्र से मेल मिलाकर हम सभी का जीवन अर्थ क्षेत्र दुरुस्त करते रहिए, और समय समय पर हमारे निजी आंकड़ों को टटोलते रहिएगा, ताकि आंकड़े सही दिशा में रहेंगे तो हम सब भी सही दशा में रहेंगे।
जिन भी भाइयों को भूत भविष्य वर्तमान में रुचि है, जीवन में कुछ सही न चल रहा हो, तमाम उतार चढ़ाव झंझावत हो या फिर सही चल रहा हो और सही चलना चाहिए तो आप शिवम से संपर्क साधिए और मेरा दावा है आप चौकेंगे, आश्चर्यचकित होंगे, और मौन साध अपने बारे में जानकारी सुनकर आप दंग रह जाएंगे और  शिवम का ज्ञान देखकर आपका हृदय प्रफुल्लित हो उठेगा, आप मिलिए और लाभ उठाइए और अपना अनुभव आप हमसे भी साझा अवश्य करिएगा। 

शिवम आर श्रीवास्तव सम्पर्क सूत्र- 9517555657 
नोट:- दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर मिलने का समय ले सकते है।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें