#VaranasiNews : त्योहार के मद्देनजर बनारस-आनंद विहार पूजा विशेष ट्रेन शुरू, जानिये शेड्यूल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है। बनारस-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन (05037/05038) का संचालन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को बनारस से और 30 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनस से किया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन तीन फेरों में होगा।
- ट्रेन शेड्यूल (बनारस से आनंद विहार टर्मिनस)
ट्रेन संख्या 05037 विशेष ट्रेन बनारस से 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर मंगलवार को 19:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह भदोही (20:08), मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. (21:35), अमेठी (22:10), रायबरेली (23:05), लखनऊ (01:05), बरेली (04:37) और मुरादाबाद (06:30) होते हुए अगले दिन 09:35 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी यात्रा (आनंद विहार टर्मिनस से बनारस): 05038 विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह मुरादाबाद (14:10), बरेली (15:35), लखनऊ (19:35), रायबरेली (21:00), अमेठी (21:53), मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. (22:35) और भदोही (23:53) होते हुए अगले दिन 01:10 बजे बनारस पहुंचेगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 20 कोच और जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोच होंगे, जिससे कुल 22 कोच होंगे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi