#VaranasiNews: कैंट होकर जाएगी वंदे भारत पूजा स्पेशल, जानिये शेड्यूल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लखनऊ-छपरा पूजा स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस कैंट होकर जाएगी। ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से आठ नवंबर तक 13 फेरों में किया जाएगा। रेलवे की ओऱ से ट्रेन का शेड्यूल और रूट निर्धारित कर दिया गया है। स्पेशल वंदे भारत कैंट, गाजीपुर और बलिया स्टेशन होकर जाएगी। 02270 लखनऊ-छपरा वंदेभारत पूजा स्पेशल लखनऊ से दोपहर में 2.15 बजे खुलेगा और शाम 6.25 बजे गाजीपुर सिटी, 7.35 बजे बलिया से होते हुए 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 02269 छपरा-लखनऊ वंदेभारत पूजा स्पेशल छपरा से रात 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 12.07 बजे बलिया पहुंचेगी। गाजीपुर सिटी से 1.01 बजे, वाराणसी कैंट से 2.35 बजे होकर सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।