#JaunpurNews : दीप्ति सिंह और सिंदू यादव की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बुधवार को हण्डिया पीजी काॅलेज, प्रयागराज के हिन्दी विभाग में कार्यरत डाॅ० प्रद्युम्न सिंह की शोध छात्रा सिंदू यादव पुत्री- सेवालाल यादव का शोध शीर्षक "उषा प्रियंबदा के उपन्यासों में आधुनिक स्त्री चेतना" विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूविवि,जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय नैनी,प्रयागराज के सेवानिवृत्त एसो०प्रो० डाॅ० नंदकिशोर त्रिपाठी एवं शोध निर्देशक डॉ० प्रद्युम्न सिंह हण्डिया पी.जी.कालेज , प्रयागराज के द्वय विद्वान् परीक्षक रहे ।
वही पर हिन्दी विषय के शोध छात्रा दीप्ति सिंह पुत्री दयानंद सिंह चौहान का शोध विषय "प्रभा खेतान और मैत्रेयी पुष्पा के कथा साहित्य में अभिव्यक्त स्त्री चेतना:एक तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ के रूप में काशी विद्यापीठ, वाराणसी के हिन्दी विभाग के प्रो० रामाश्रय सिंह एवं शोध निर्देशक डाॅ० सत्यप्रकाश सिंह यादव , हिन्दी विभाग,समता पीजी कॉलेज सादात,ग़ाज़ीपुर द्वय विद्वान् परीक्षक ने विविध प्रश्न किए। ज्ञात हो कि शोध छात्रा दीप्ति सिंह सीतापुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद कार्यरत हैं। अंत में शोधार्थियों को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर डाॅ० बिदुतमल, डाॅ० दिग्विजय सिंह, शुभम सिंह, आलोक कुमार यादव, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, वीडियोग्राफर पंकज सिंह एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News