#VaranasiNews: बरेका में 'रन फॉर यूनिटी' का उत्साहपूर्ण आयोजन | #NayaSaveraNetwork
- महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बरेका परिसर में एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से मंगलवार को ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ का आयोजन हुआ। महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने गोल्फ कोर्स गेट से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस आयोजन में बरेका के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, रेल सुरक्षा बल, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा और भारत स्काउट गाइड के सदस्य जोश और उमंग के साथ शामिल हुए। सभी ने मिलकर एकता और सद्भावना का संदेश दिया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सुदृढ़ किया।