#VaranasiNews : अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर घायल, जिला अस्पताल रेफर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गाजीपुर मार्ग पर डुबकियां बाजार के सामने सर्विस रोड पर शुक्रवार अपराह्न ढाई बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर गोपी भारती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डुबकियां निवासी धीरेंद्र भारती का पुत्र गोपी भारती सर्विस रोड पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के कारण गोपी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए तुरंत पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया।पीएचसी के चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।