#VaranasiNews : बैंक खाते से निकाल लिए थे 50 हजार, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर थाना पुलिस ने एटीएम से पैसे की चोरी करने वाले आरोपित राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी कर निकाले गए 10,000 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित को आजमगढ़ रोड स्थित राय साहब के बगीचे के पास से गिरफ्तार किया गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक खाते से 5 बार में कुल 50,000 रुपये निकाले गए। जांच के दौरान पुलिस ने राजेश कुमार गुप्ता को वांछित पाया, जिसने चोरी का अपराध स्वीकार किया।राजेश ने बताया कि वह पीड़िता के घर चार साल से आता-जाता था। एटीएम का पिन उसे पहले से पता था। उसने आर्थिक संकट में फंसे होने के कारण एटीएम से 50,000 रुपये निकाले और उनमें से 35,000 रुपये उधार चुकाने में और 5,000 रुपये व्यक्तिगत खर्च में इस्तेमाल किए। आरोपित के खिलाफ धारा 305(a), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें