#VaranasiNews: नाबालिग का किया था अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जंसा पुलिस टीम ने नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त अजय रमेश बनसोडे को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गोमती ज़ोन के पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की। 3 अक्टूबर 2023 को एक नाबालिग लड़की घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अगले दिन 4 अक्टूबर को थाना जंसा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मु0अ0सं0 0209/2023 धारा 363 (अपहरण) और 366 (शादी के लिए अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम लगातार पीड़िता की खोजबीन में जुटी हुई थी। गुरुवार को सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त अजय रमेश बनसोडे को परमपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। 23 वर्षीय अभियुक्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कुम्भारवाडा क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता को भी सकुशल बरामद किया। पुलिस टीम में जंसा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह, एसआई पवन कुमार यादव, एसआई अजय कुमार और महिला कांस्टेबल विमला देवी शामिल थीं।