#VaranasiNews: 34 किलो पटाखा के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने 34 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली। उसे थाने लाकर विस्फोटक निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस गौतमपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलाशपुरी मोड़ के पास अवैध पटाखा लेकर खड़ा है और उसे बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो बोरों में भरकर रखा 34 किलो अवैध पटाखा बरामद किया गया। उसकी पहचान मंगरू पुत्र लुरखुर निवासी कैलाशपुरी मोड़ सुसवाही के रूप में हुई। उसके खिलाफ चितईपुर थाने में मामला संख्या 0197/2024 के तहत धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णदेव उपाध्याय, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह, विकास गुप्ता, और कमल किशोर शामिल रहे।