#ThaneNews : महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति समेत 3 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे से मिली एक खबर के अनुसार यहां एक महिला को परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति तथा उसके परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत पुलिस उपनिरीक्षक पी डी अमृतकर ने आज बताया कि सोनाली पवार ने बीते 16 अक्टूबर को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसकी मां ने बदलापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना पर SI अमृतकर ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति रोहित पवार , उसके भाई धनंजय और उनके पिता सतीश विट्ठल पवार को कथित आत्महत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। मामले पर शिकायत के अनुसार, पीड़िता के ससुराल वालों ने उसके आभूषण कथित तौर पर हड़प लिए और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उन्होंने सोनाली को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। इस कथित उत्पीड़न के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसकी सास और ननद भी आरोपी बनाए गए हैं।
जानकारी दें कि ठाणे में ही बीते 18 अक्टुबर को अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए 27 वर्षीय आरोपी को करीब 10 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था। इस बाबत ठाणे पुलिस ने बताया था कि आरोपी विक्की बबन लोंढे ने बीते आठ अक्टूबर को अंबरनाथ इलाके में स्थित अपने घर में अपनी पत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे ठाणे लाया गया।