#ManipurNews : जिरिबाम में स्कूल में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मणिपुर। जिरिबाम के एक निजी स्कूल में आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को ‘कलीमनगर पार्ट 2’ क्षेत्र में स्थित ब्लूमिंग फ्लावर चिल्ड्रन फाउंडेशन स्कूल’ में हुई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ तथा अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। उसने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।