#RaebarelNews: आभूषण कारोबारी का अपहरण कर हत्या, शव बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रायबरेली। जिले के ऊंचाहार कस्बे से आभूषण के कारोबारी एक युवक का कथित तौर पर अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मामले को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव आज गोसाई का पुरवा गांव शारदा सहायक नहर पटरी के पास से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मदारीगंज गंज गांव निवासी शोभित कौशल (23) उँचाहार कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में आभूषण की दुकान चलाता था। शुक्रवार की दोपहर वह दुकान पर बैठा था, तभी अचानक गायब हो गया।
![]() |
Ad |