#RajasthanNews : तेज रफ्तार बस ने टेम्पो में मारी टक्कर, 8 बच्चों सहित 12 की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

भरतपुर । राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में कल रात बस की टक्कर से टेम्पो में सवार आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि बस चालक और एक बालक घायल हो गया। हादसे में टेम्पो चालक इरफान और उसके पूरे परिवार की मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ी के करीम कॉलोनी गुमट के निवासी इरफान के परिवार के 15 लोग सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली में शादी समारोह में बहन का भात भरने गये थे। 

वहां से वे देर रात टेम्पो से बाड़ी लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर सुन्नीपुर गांव के पास रात करीब 11 बजे धौलपुर से जयपुर जा रही बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। पीछे दूसरे टेम्पाे में आ रहे इरफान के भाई और वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को धौलपुर के अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में इरफान उर्फ बंटी (38), उसकी पत्नी जूली (34), बेटी आसमा (14), बेटा सलमान (8), साकिर (6), इरफान का भतीजा अजान (5), जरीना (35), उसकी बेटियां आसियाना (10), सूफी (7), बेटा सानिफ (9), परवीन (32) और उसके बेटे दानिश (10) की मौत हो गयी जबकि घायल साजिद (10) और बस चालक काे जयपुर भेजा गया है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें