#Poetry: वोट किसको दे रहे हैं? | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वोट किसको दे रहे हैं? 

   🙏🙏🙏🙏🙏

जिसने लूटा, उसे जिता दो,
जिसने कूटा,उसे जिता दो,

घोटालेबाजी में जिनका -
भांडा फूटा,उसे जिता दो।

वंशवाद-परिवारवाद में -
मिला अंगूठा, उसे जिता दो।

कुत्ते, बिल्ली,गधे, लोमड़ी,
तुम्बक तूता,उसे जिता दो।

दिए सनातन को जो गाली,
मारे जूता,उसे जिता दो।

बेटा-बेटी और भतीजा,
गाड़े खूंटा, उसे जिता दो।

प्रभू धाम को जो लटकाए,
है जो झूठा, उसे जिता दो।

भारत माता सिसक रही हैं,
धीरज छूटा, उसे जिता दो।

जातिवाद का बिष फैलाकर,
लड़े कलूटा, उसे जिता दो।

पढ़े-लिखे मूर्खों अब जागो,
जो है ठूंठा, उसे जिता दो।

अगर बंटे तो आप कटेंगे,
लक भी रूठा, उन्हें जिता दो।

बाबर की औलाद दहाड़े,
छोड़ शगूफा, उन्हें जिता दो।

महाराष्ट्र या झारखंड में,
भांडा फूटा, उन्हें जिता दो।

फ्यूचर देखो, कदम-कदम पर 
जिसने कूटा, उसे जिता दो।

थूकेंगी सदियां भविष्य में,
हिंदू फूटा, उन्हें जिता दो।

अब भी सेकुलर के झांसे में,
मिलकर लूटा, उसे जिता दो।

संभाजी को याद करो तुम-
रहिए सूता, उन्हें जिता दो।

सुरेश मिश्र

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें