जौनपुर में भाजपा नेता के घर आएगी पाकिस्तानी बहू | #NayaSaveraNetwork
- अपनी बहन की बेटी से कर दी अपने बेटे की शादी
- दोनों मुल्कों के मौलानाओं ने कराया ऑनलाइन निकाह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दो मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें बन गई हो लेकिन दोनों मुल्कों के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में देखने को मिला है जहां भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर में तय हुई थी, लेकिन वीजा न मिलने से शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्कों के मौलानाओं ने कराया। बारात में सैकड़ों लोग बाराती बनकर पहुंचे थे, वहीं पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी दुल्हन के यहां लोग शादी में इकठ्ठा हुए थे. दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है।
शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपनी बहन की बेटी जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हो रहा था। इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की मां राना यास्मीन ज़ैदी की तबीयत खराब हो गई। वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी। ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया। आखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ों बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया।
इस निकाह को करने पहुंचे शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ूल हसन खान ने निकाह पढ़ाने के बाद बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की की इजाज़त की ज़रूरत होती है, जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुँह से बोल कर देती है, ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन मौलाना दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं. मौलाना ने कहा कि दोनों मुल्कों के राजनीतिक संबंध ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगों को उठानी पड़ती है। ऐसे में दोनों मुल्कों के हुक्मरान चाहे तो बातचीत से ये आग ठंडी कर सकते हैं हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर के पाकिस्तान दौरे से लोगों की उम्मीद जगी है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी लड़की की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील की है। शादी में जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू भी मौजूद थे। सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद पेश दी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News