#MumbaiNews: आदर्श रामलीला समिति, कॉटन ग्रीन की रामलीला में भारी भीड़, 25 अक्टूबर को कवि सम्मेलन | #NayaSaveraNetwork

#MumbaiNews: आदर्श रामलीला समिति, कॉटन ग्रीन की रामलीला में भारी भीड़, 25 अक्टूबर को कवि सम्मेलन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। पिछले पांच दशकों से भी पुरानी दक्षिण मुंबई काटन ग्रीन की भव्य रामलीला का आयोजन राम मंदिर प्रांगण, काटन ग्रीन पूर्व में किया जा रहा है। आदर्श रामलीला समिति काटन ग्रीन के अध्यक्ष पं. राधेश्याम मिश्र ने बताया कि इस बार भी मथुरा के अभिनय सम्राट पं. बैजनाथ चतुर्वेदी की टीम अपनी प्रस्तुति से राम भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है। राम लीला देखने के लिए प्रतिदिन रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज राम वन गमन के बाद महाराज दशरथ की करुणा को देखकर भक्तों की आंखें नम हो गईं। वहीं केवट राम संवाद को सुनकर लोग आत्म विभोर हो गए। 'मांगी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरम मैं जाना'।

इस अवसर पर समाज के तमाम सम्मानित लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  अध्यक्ष राधेश्याम मिश्र, आर.बी.गुप्ता, शिवकुमार सिंह, विमलधर दूबे, रामकृष्ण पांडेय,जिलाजीत सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, उमाशंकर पांडेय,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल,के के मिश्र, सुरेश चौधरी,के के गुप्ता ने नरेश सेठ ट्रस्टी महावीर जैन विद्यालय कुमार भाई सहित सभी  आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। राम मंदिर प्रांगण काटन ग्रीन  में यह रामलीला चौबीस अक्टूबर तक चलेगी। इसी मंच पर पच्चीस अक्टूबर 2024 को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के संचालन में लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा, डाक्टर राज बुंदेली (वीररस), सुश्री राना तबस्सुम (गीत-गजल), श्रीमती कुसुम तिवारी, ज्ञान प्रकाश गर्ग (शायर),एड्.राजीव मिश्रा (अवधी) सहित कई अन्य कवि काव्यपाठ करेंगे।

पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें