#EntertainmentNews: भोजपुरी फिल्म 'माटी प्रीत जगावेले' का मुहूर्त सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी फिल्म 'माटी प्रीत जगावेले' का मुहूर्त थाने के स्वागत होटल में दर्जनों करीबी एवं मिडिया कर्मियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फिल्म के प्रोड्यूसर बिरेंद्र सिंह ने बताया कि नाम के अनुरुप ही, हम बहुत ही सुन्दर फिल्म बना रहे हैं। जिसकी भाषा एवं संवाद दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।भोजपुरी फिल्म 'माटी प्रीत जगावेले' के निर्देशक नियाज़ ख़ान हैं। अभिनेता का दमदार किरदार हरीश हराया निभाएंगे तो अभिनेत्री महक राज और ममता सिंह का बेहतरीन अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही रामपाल सिंह एवं मनोज पांडेय का अभिनय दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। खलनायक की अहम भूमिका में योगेश नजर आएंगे। बाल कलाकार समीक्षा और प्रांजल सहित अन्य कलाकार फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। गणेश पांडेय के संगीत से सजी फिल्म 'माटी प्रीत जगावेले' दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
फिल्म की जरुरतों के हिसाब से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग पूरी होगी। फिल्म 'माटी प्रीत जगावेले' राष्ट्रीय प्रकल्प मेरी मिट्टी मेरा देश को चरितार्थ करेगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें