बिहार सहयोग समिति ने दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन किया | #NayaSaveraNetwork
- 42 वर्षों से लगातार हो रही है दुर्गा माता की पूजा
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद । बिहार सहयोग समिति तेलंगाना और बिहार महिला एसोसिएशन द्वारा हर साल कि तरह इस साल भी 42 वां दुर्गा माता कि आयोजन बिनय कुमार यादव की अध्यक्षता में दुर्गा माता मंदिर इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी में किया जा रहा है।
महासचिव सागर भगत द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बताया कि सुशील ओझा पंडित जी के द्वारा कलश स्थापना के साथ माता की पूजा किया गया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। हरिश यादव के देखरेख में मंदिर पूर्ण निर्माण किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष ने सभी उत्तर भारतीय से निवेदन किया कि आप लोग आगे आकर मंदिर निर्माण में सहयोग करें। प्रोग्राम इंचार्ज मनोज भगत ने बताया कि हर दिन कुछ कुछ धार्मिक कार्यक्रम रहेगा और सोमवार को कुमकुम पुजा और कलश यात्रा महिला एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को डांडिया ,गुरुवार को बतुकम्मा जो तेलंगाना की बहुत प्रसिद्ध त्योहार है ,शुक्रवार को हवन, और शनिवार को दोपहर में अन्नदानम और शाम को विसर्जन होगा।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों वरिष्ठ प्रधाकारी राजेश्वर भगत, शम्भू नाथ भगत, चंद्र देव सिंह, उपाध्यक्ष बिवेश झा,दिपक यादव, सहसचिव सुनील भगत , कोशा अध्यक्ष लल्लन मिश्रा,दिपक गुप्ता,जय प्रकाश भगत , पंकज यादव, हरे राम,सुरज यादव, शिव कुमार, सुनील ठाकुर, सुनील यादव, बिजेंद्र गुप्ता, सतीश कुमार, बिनोद यादव, पंचम भगत, युवा अध्यक्ष गुलशन कुमार ने आदि ने सभी भक्तों से पूजा में भाग लेने का अनुरोध किया।