#JaunpurNews : प्रो.ओपी सिंह तिलकधारी महाविद्यालय के नये प्राचार्य बने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित प्राचार्य डॉक्टर आलोक कुमार सिंह का एजीपी 8000 और एजीपी 9000 को शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा निरस्त कर दिए जाने पर आलोक कुमार सिंह ने प्राचार्य पद से त्यागपत्र दे दिया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह को नया प्राचार्य नियुक्त किया। प्रो.ओमप्रकाश सिंह ने तिलकधारी महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व ओपी सिंह इसी महाविद्यालय में कृषि अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापक रहे। प्रबन्ध समिति एवं शिक्षकों ने नये प्राचार्य से अपेक्षा की है कि वे महाविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। नये प्राचार्य प्रो.ओ.पी.सिंह ने भी महाविद्यालय में अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण के सृजन में सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की है।
उक्त अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रो.(डा) श्रीप्रकाश सिंह, प्रबन्धक राघवेन्द्र सिंह, प्रबन्ध समिति के सदस्य दुष्यन्त सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह मंत्री डॉक्टर शैलेंद्र पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय सिंह, प्रोफेसर राम आसरे सिंह,प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव डॉ सुदेश कुमार सिंह, डॉक्टर पंकज गौतम, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह कर्मचारी में उमेश कुमार सिंह, स्टेनो, डा अजय सिंह, लेखाकार, राकेश सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष, पंकज सिंह, विजय कुमार मौर्य, दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, चंद्र प्रकाश गिरी अन्य समस्त शिक्षक शिक्षेत्तर कर्मचारी आदि उपास्थित रहे।