माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोजपुरी सिने जगत में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी माही श्रीवास्तव का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। वह फिल्मों और गानों के जरिए लगातार तहलका मचाये हुई हैं। उनके जितने भी गाने आते हैं, उन सबमें वह ऐसा अदाकारी करती हैं कि मानो यह गाना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए ही बना है। वह जो भी करती हैं, उसमें डूब सी जाती हैं और एकदम नेचुरल करती हैं। यही वजह है कि आज वह करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ के साथ बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' लेकर आई हैं। इस गाने में उनकी अदायगी बड़ी मनमोहक लग रही है। वहीं इस गाने के ऑडियो में सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज कानों में मिसिरी सी घोल रही है। वह अपनी मधुर आवाज में यह गीत गाकर श्रोताओं और संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है। इस गाने का फिल्मांकन रिच लेबल पर किया गया है। इसकी मेकिंग में काफी खर्च भी किया गया है जो कि वीडियो में दिख रहा है। कॉस्ट्यूम से लेकर लोकेशन तक पर विशेष ध्यान दिया गया है। यही वजह है कि इस गाने का ऑडियो और वीडियो देखने और सुनने में बहुत ही शानदार लग रहा है। यह लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।