माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी सिने जगत में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस की टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी माही श्रीवास्तव का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। वह फिल्मों और गानों के जरिए लगातार तहलका मचाये हुई हैं। उनके जितने भी गाने आते हैं, उन सबमें वह ऐसा अदाकारी करती हैं कि मानो यह गाना सिर्फ और सिर्फ उनके लिए ही बना है। वह जो भी करती हैं, उसमें डूब सी जाती हैं और एकदम नेचुरल करती हैं। यही वजह है कि आज वह करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ के साथ बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' लेकर आई हैं। इस गाने में उनकी अदायगी बड़ी मनमोहक लग रही है। वहीं इस गाने के ऑडियो में सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज कानों में मिसिरी सी घोल रही है। वह अपनी मधुर आवाज में यह गीत गाकर श्रोताओं और संगीतप्रेमियों का दिल जीत रही है। इस गाने का फिल्मांकन रिच लेबल पर किया गया है। इसकी मेकिंग में काफी खर्च भी किया गया है जो कि वीडियो में दिख रहा है। कॉस्ट्यूम से लेकर लोकेशन तक पर विशेष ध्यान दिया गया है। यही वजह है कि इस गाने का ऑडियो और वीडियो देखने और सुनने में बहुत ही शानदार लग रहा है। यह लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।


लिंकः https://youtu.be/Av7BmwgHkBo?si=9vgT5s0j3pi3Xm5t

 इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दुल्हन के लिबास में सजी धजी है। मंडप में उनकी शादी हो रही है। इस बात का पता जब उसके प्रेमी को मिलती है तो वह पगला जाता है और अपना मोबाइल भी तोड़ देता है। यह सब बातें माही श्रीवास्तव अपने सखियों से बताते हुए  कह रही है कि...
'फोड़ले बा मोबाईल आपन खीस में, बडुवे मजनुआ तकलीफ में, खायला जहरिया बजरिया में जात बडुए, जबसे सुनले बा होत जयमलवा, पगलवा तबसे रोवत बडुवे...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'पगलवा हमार रोवत बडुवे' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदा में अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें