पति-पत्नी की जोड़ी जरूरतमंदों की मदद से आगे | #NayaSaveraNetwork
- संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया डांडिया का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। रिवाइव फिटनेस द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पद्मावती हॉल, मल्काजगिरी में डांडिया का आयोजन शनिवार रात्रि में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना था। रिवाइव फिटनेस के संचालक पति-पत्नी हर्षा नंदा और माधवी काफी समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पति-पत्नी की जोड़ी जरूरतमंद लोगों लगों की मदद करने में पीछे नहीं हटती है।
रिवाइव फिटनेस का उद्देश्य लोगों की शारीरिक और मानसिक सेहत को दुरुस्त रखना है। स्वस्थ व्यक्ति परिवार और समाज के बेहतर योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि डांडिया की आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है। यह हमारे पुरखों के विरासत है। त्योहार हमारे जीवन उमंग और उल्लास भरते हैं। इस कायों की सराहना करते हुए नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष और समाजसेवी श्याम मोहन यादव ने हर्षा नंदा और माधवी को सम्मानित किया।