#JaunpurNews : श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज में अत्याधुनिक मशीनों का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork

  • बीएचयू वाराणसी के न्यूरो एवं मानसिक रोग विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता किया उद्घाटन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय नईगंज में गंभीर न्यूरो मानसिक बीमारियों के निदान एवं चिकित्सा के लिए अत्याधुनिक मशीनों का उद्घाटन बीएचयू वाराणसी के न्यूरो एवं मानसिक रोग विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने किया। इन मशीनों के माध्यम से गम्भीर न्यूरो, मानसिक बीमारियों का सफलता पूर्वक निदान एवं उपचार उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर डॉ. (प्रोफ़ेसर) संजय गुप्ता ने बताया कि ये अत्याधुनिक मशीनें बड़े-बड़े महानगरों में एवं बीएचूय वाराणसी के अलावा अन्य किसी चिकित्सालय में अभी तक उपलब्ध नहीं है। श्रीकृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के निदेशक, चिकित्सक डॉ. हरिनाथ यादव द्वारा गम्भीर न्यूरो एवं मानसिक रोगों के निदान, चिकित्सा के लिए ये मशीनें स्थापित कर सुगम चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास किया।


श्रीकृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के निदेशक, चिकित्सक डॉ. हरिनाथ यादव ने बताया कि यूनाइटेड स्टेटस फूड एवं ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन के  द्वारा आरटीएमएस मशीन के माध्यम से न्यूरो एवं मानसिक समस्याओं, बीमारियों के इलाज के लिए अप्रूवल प्राप्त हो चुका है। आरटीएमएस एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से बिना सर्जरी एवं त्वचा को काटे अवसाद के लक्षणों को बेहतर बनाने के लिए मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं को उत्तेजित किया जाता है।


इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. संजय गुप्ता की सहधर्मिणी श्रीमती गुरुमीत गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा यादव, एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी रमाशंकर यादव, राम अभिलाष पाल (गुरुजी), बीईओ राम नारायण यादव, राधे श्याम यादव, डॉ. सुशील, लाल जी यादव, हिमांशु यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, उज्जवल यादव, सुशील उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा जिले के तमाम संबंधित डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. क्षितिज, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. जाफरी, डॉ. आरपी यादव, डॉ. शकुंतला यादव, डॉ. बीके यादव, डॉ. आलोक भी मौजूद थे। संचालक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानाथ यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य समस्त गणमान्य अतिथिगण का आभार प्रदर्शन एवम धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 
















नया सबेरा का चैनल JOIN करें