#MumbaiNews: डॉ. आरए तिवारी फाउंडेशन ने किया विद्यालय में जल शोधन संयंत्र की स्थापना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। सामाजिक सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक ट्रस्ट डॉ.आर. तिवारी फाउंडेशन द्वारा कंपोजिट विद्यालय पोखरा- विजयगिर, ब्लाक बरसठी (जौनपुर, उत्तर प्रदेश) में स्वर्गीय पं. अवधनारायण तिवारी की पावन स्मृति में विद्यार्थियों के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु जल शोधन संयंत्र (RO) की समारोह पूर्वक स्थापना की गयी।

डॉ.राधेश्याम तिवारी ने ट्रस्ट द्वारा विद्यालय और विद्यालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और विद्यालय को दत्तक लेने की घोषणा की। समाजसेवी लक्ष्मीनारायण (फलई) तिवारी ने आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की ओर से बच्चों को मिठाई (जलेबी) का वितरण किया गया।और इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम तिवारी, मानद मंत्री डॉ. शिवश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ.संदीप तिवारी, ग्राम प्रधान अच्छेलाल विश्वकर्मा, समाजसेवी अरविंद तिवारी, मुख्याध्यापक राजकमल राव, सहायक अध्यापक कामता यादव, धनीशंकर, सुशील निगम, अमरेश बहादुर सिंह, शिक्षामित्र मीरा यादव और बड़ी संख्या में विद्यार्थी और‌ग्रामीण वासी उपस्थित थे।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें