#JaunpurNews : देश व समाज के प्रति जागरूक करना यूथ इन एक्शन का उद्देश्य: शतरुद्र | #NayaSaveraNetwork
- विभाजनकारी शक्तियों के षड्यंत्र को तथ्यों के साथ बताने के लिए जगह-जगह आयोजित हो रहे कार्यक्रम
- ‘भारत विभाजन का ष़ड्यंत्र व हिंदू नरसंहार' विषयक संगोष्ठी कल, तैयारी को लेकर हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूथ इन एक्शन के तत्वावधान में ‘भारत विभाजन का षड्यंत्र व हिंदू नरसंहार विषयक गोष्ठी का आयोजन छह अक्टूबर को टीडी कालेज में होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष शतरुद्र प्रताप ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के अंदर विभाजनकारी शक्तियों के ष़़ड्यंत्र को तथ्यों के साथ बताना है। इसी के तहत अभियान के रूप में जगह-जगह संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो इतिहास देश की जनता से छिपाया गया उन तथ्यों को भी बताना और जनमानस को जागरूक करना संगठन का उद्देश्य है।
इसी क्रम में तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में प्रोफेशनल युवाओं के राष्ट्रीय संगठन द्वारा यह व्याख्यान आयोजित है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 14 अगस्त को संगठन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में कार्यक्रम कर चुका है। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल जी मुख्य वक्ता रहे। इसके अलावा वाराणसी और प्रयाग में भी व्याख्यान आयोजित कर रहा है, जिसके निमित्त बैठक हो चुकी है।
कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य तिलकधारी सिंह कालेज डा. राधेश्याम सिंह, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्र, पूर्वांचल विश्वविद्यालय व जिले के विभिन्न कालेजो के शिक्षक, अधिवक्ता और छात्र व युवा संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में प्रमु्ख रूप से संगठन के प्रदेश महासचिव अमित सिंह डब्बू, राहुल सिंह, सुशील जायसवाल, वैभव गुप्ता, शतेंद्र गुप्ता, हर्ष सिंह, अमित सिंह, नीरज सिंह साथी, कुंवर भारत सिंह, संदीप चौबे, आलोक सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News