#JaunpurNews : जहां सड़कें खराब हैं, उसे तत्काल ठीक करो : डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी और क्षेत्राधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जिन-जिन जगहों पर सड़कें खराब है, उन्हें तत्काल ठीक करा लिए जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर तार लटके हैं उन्हें तत्काल ठीक कर दिया जाए। सभी पंडालों का निरीक्षण कर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुंगराबादशाहपुर क्रॉसिंग के पास गड्ढे की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम शहरी को निर्देश दिया कि नगर में जो भी सड़कें खराब हुई है, उन्हें 24 घंटे के भीतर ठीक करा लिए जाए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों में सड़क व विद्युत या अन्य किसी भी कारण से कोई अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न हुई तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राजा साहब फाटक के पास जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि रसूलाबाद अंडरपास में विद्युत प्रकाश की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सचल प्रकाश व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए जिससे कि अपरिहार्य स्थिति में तत्काल प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तर, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए और कंट्रोल रूम नंबर को प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर भी जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि इमरजेंसी सेवा एवं फायर की गाड़ियां सक्रिय मोड पर रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बडे़ पंडालों के समीप प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने निर्देशित किया कि कहीं भी अश्लील नृत्य, अशोभनीय कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। डीजे निर्धारित सीमा तक ही बजाए जाएंगे। इसके साथ ही समितियां पंडाल के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News