#JaunpurNews : खुटहन : छत से गिरकर महिला सफाईकर्मी की मौत | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : खुटहन : छत से गिरकर महिला सफाईकर्मी की मौत | #NayaSaveraNetwork


शिवशंकर दुबे

खुटहन, जौनपुर। मरहट गांव निवासी व बदलापुर विकास खंड में बतौर सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात महिला बुधवार की शाम छत पर कपड़ा फैलाते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को न देकर शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। अन्त्येष्टि के समय मायका पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। गांव निवासी 36 वर्षीय नीलम पत्नी टप्पू गुप्ता बदलापुर के ग्राम पंचायत बहरीपुर अन्तर्गत राजस्व गांव घाघरपारा में बतौर सफाईकर्मी तैनात थी। वह बुधवार को ड्यूटी से वापस आकर शाम को कपड़े धुल कर छत पर फैला रही थी। अनियंत्रित होकर अचानक वह सिर के बल नीचे गिर गई। स्वजन उसे बेहोशी की हालत में शाहगंज के हबीब अस्पताल ले गए। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ले जाने की सलाह दिया जहां ले जाते समय बगल अलजफर हास्पिटल में दिखाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन शव घर ले आए। घटना की सूचना मायके वालों को दी गई। दूसरे दिन गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के तीन पुत्र 10 वर्षीय अर्पित, सात वर्षीय अमन और पांच वर्ष के अनूप मां की ममता से मरहूम हो गये। स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक छा गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें