#JaunpurNews : पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस लाइन के मैदान में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ, लाठियां चली, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, हवा में गोलियां दागी गई। यह सब किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस वाले के दो गुटों में हुआ। यह हकीकत में नहीं बल्कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जनपद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास हुआ। एसपी डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये। ड्रिल के दौरान आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहर्सल कराया गया। ड्रिल के रिहर्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें