#JaunpurNews : मुंगराबादशाहपुर पालिकाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : मुंगराबादशाहपुर पालिकाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork

अमित शुक्ला

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग निधि के अन्तर्गत मोहल्ला मुंगरडीह में प्राथमिक स्कूल में पहुंच रास्ता व बाहर सामने तरफ सीसी सड़क व बाहर पूरब तरफ नाली निर्माण व मोहल्ला भगत सिंह में रविशंकर मौर्या के मकान से आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल तक इंटरलाकिंग व बीच में नाली व नाली पर ढक्कन मोहल्ला भगत सिंह में मनोज हलवाई के मकान से दीक्षा गुप्ता के मकान तक इण्टर लाकिंग व बीच में नाली व नाली पर ढक्कन निर्माण लगभग 20 लाख व मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मोहल्ला मुंगरडीह में विजय बहादुर पटेल के मकान से कमासिन नाला तक सीसी सड़क व मोहल्ला मुंगरडीह में विजय बहाहदुर पटेल के मकान से कामासिन नाला तक नाली व मोहल्ला भगत सिंह में गौरी हरिजन के मकान से रविशंकर मौर्या के मकान तक सीसी सड़क व नाली लागत 36 लाख, कुल 56 लाख रुपए की लागत से कराए गए निर्माण कार्य का लोकार्पण चेयरमैन कपिलमुनि ऊमर वैश्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम शिवानन्द वास्को अवर अभियन्ता (जल), ओंकार नाथ मिश्रा लिपिक सहित नगर पालिका के सभासदगण उपस्थित रहें।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से समस्त देशवासियों को महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जंयती पर हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें