#JaunpurNews : फटाफट मामलों को निस्तारित करा रहे डीएम जौनपुर, जानिए अब क्या किया? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकासखंड बदलापुर के ग्राम पंचायत नेवादा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वरासत के 104 निरस्त प्रकरणों को दर्ज कराते हुए सत्यापित कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के द्वारा निरस्त प्रकरणों के संबंध में लोगों से संवाद भी किया गया तथा मौके पर निस्तारण कराया गया जिसमें करीब 3-4 प्रकरण जो न्यायालय में विचाराधीन थे। इसके संदर्भ में एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में दोनों पक्ष के व्यक्तियों को बुलाकर दोनों पक्ष की बात सुनते हुए तथा कागजात का परीक्षण करते हुए विवाद का निस्तारण कराए। लगभग 7 वर्ष से लंबित वरासत के प्रकरण को भी उन्होंने मौके पर दर्ज करते हुए निस्तारण कराया।