#JaunpurNews : सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन : एसपी सिटी जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तिम दिवस अर्थात समापन कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित समस्त लोगों के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभव एवं विचार साझा किया। अपील किया कि आप सभी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें एवं अन्य लोगों को पालन करने हेतु प्रोत्साहित करें।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली राम मोहन सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा का पालन न करने पर होने वाले दुर्घटनाओं के बारे में एवं सड़क पर दुर्घटना में जान गवाने एवं घायल व्यक्तियों के परिवार पर क्या-क्या मुसीबते आती है? के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उपस्थित जन समुदाय से अपील किया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करे और सुरक्षित रहे।
अतिथियों को स्वागत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। संचालन यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला द्वारा किया गया। उक्त पखवाड़े में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से जनपद में विभिन्न कार्यक्रम जैसे दो पहिया बाइक जागरूकता रैली, विभिन्न स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला, सड़क सुरक्षा के अभियोग ओवरस्पीड, ओवरलोड, हेलमेंट, सीटबेल्ट पर चालान एवं नेत्र, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News