#JaunpurNews : खुटहन : विद्यालयों के शत-प्रतिशत संतृप्ति के लिए प्रधानों का सहयोग आवश्यक | #NayaSaveraNetwork
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। बीआरसी प्रांगण में बुधवार को ग्राम प्रधानों और शिक्षकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं शिक्षा उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से बेसिक शिक्षा को पूरी तरह से संतृप्त करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन योजनाओं में शत-प्रतिशत तभी सफलता मिल सकती है, जब प्रधानों का का पूरा सहयोग परिषदीय विद्यालयों को मिले। उन्होंने कहा कि डीबीटी, कायाकल्प, निपुण एसेसमेंट आदि तरीकों से विद्यालय को पूरी तरह संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापक के साथ-साथ प्रधान के भी दायित्वों पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में प्रधान का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है तथा आउट ऑफ स्कूल के बच्चे को विद्यालय तक लाना और चोरी की छुटपुट घटना का निस्तारण भी प्रधान अपने स्तर से करें तो बहुत बेहतर सहयोग होगा। एआरपी वेंकटेश्वर विश्वकर्मा, अनिल पांडेय और एडीओ पंचायत दुर्ग विजय ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधान प्यारेलाल, राम लवट, अशोक यादव, सत्येंद्र सिंह, राजू गुप्ता, प्रधानाध्यापक सुशील यादव, मेवालाल यादव, राजकुमार यादव, आलोक कुमार यादव, रामजी यादव, वीरेंद्र बघेल आदि मौजूद रहे। संचालन सुभाष चंद्र उपाध्याय ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News