#JaunpurNews : खेतासराय : चोरों ने बंद मकान से साढ़े 3 लाख के आभूषण उड़ाया | #NayaSaveraNetwork
- पोरईकलां ग्राम में एक सप्ताह में दूसरी घटना, घर के लोग रहते हैं मुम्बई
श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। थाना क्षेत्र के पोरईकलां ग्राम में हौसलाबुलंद चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए पीछे के रास्ते घुसकर लाखों का ज़ेवर और नक़दी पर हाथ साफ़ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। उक्त ग्राम निवासी विकास विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रोज़ी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं यहां घर पर ताला बंद है। बुधवार की दोपहर जब इनका भांजा विजय प्रताप निवासी कलान पोरईकलां की रामलीला देखने के उद्देश्य से आया तो बाहर गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कमरों के ताले टूटे हुए थे और ज़ेवर के बाक्स खुले पड़े हैं। अन्य सामान बिखरे पड़े हैं तो स्वजन को बताया। ज्ञात हुआ कि रखे हुए सामान में लगभग साढ़े 3 लाख का ज़ेवर चोरों ने उड़ा दिया है। बाक़ी चोरी हुए सामान की स्थिति तो घर वालों के आने के बाद ही पता चल पायेगा। चोरी गये सामान में सोने का एक गले का हार, एक मांगटीका, एक नथिया, एक टप्स, एक झुमका, चैन, अंगूठी इसके आलावा चांदी का एक जोड़ी करधन, एक जोड़ी पायल के अतिरिक्त 10 हज़ार रुपये नकद शामिल है। फ़िलहाल एक सप्ताह में इस गांव में यह दूसरी बड़ी घटना है। 5 दिन पूर्व आनंद कुमार सिंह के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया था। इस संबंध में सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों को मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तारी की जाएगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News