#JaunpurNews : परिषदीय विद्यालयों में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन : डीएम जौनपुर | #NayaSaveraNetwork
- क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित 5-5 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर पर क्विज प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार कक्ष में हुआ।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम का स्वागत डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्ता से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्वक विज्ञान का कौशल प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों में अभूतपूर्व परिर्वतन हुए है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में सर्वांगीर्ण विकास किया जा रहा है। सभी शिक्षकों से कहा कि जनपद के सभी शिक्षक विद्यालयों का संचालन ठीक से करें। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति की बातें भी बताएं।
उन्होंने कहा कि बच्चों में कुछ नया करने और सभी परिस्थितियों में जीत हासिल करने का हौसला होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के 5वें चरण की चर्चा की। आज के वर्तमान समय में ज्ञान और विज्ञान के महत्व को बताया। जिलाधिकारी ने कविता के माध्यम से गुरु के महत्व को विस्तार से समझाया। उसके पश्चात जिलाधिकारी ने 5 बच्चों को टेबलेट, विज्ञान किट, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल की जानकारी ली। क्विज प्रतियोगिता में जाकर बच्चों से आयरन व विटामिन से संबंधित प्रश्न पूछा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थुलाल, डायट प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News